30 November 2020 11:09 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का समय बढ़ाने के साथ ही एक बार फिर लॉक डाउन से संबंधित अफवाहों का बाजार गर्म है। सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर गाइडलाइंस 1 से 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। इस दौरान बीकानेर सहित तेरह जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू व राज्य में धारा 144 का उल्लेख भी किया गया। इस गाइडलाइन की अवधि बढ़ाने के आदेश से आमजन में भ्रम पैदा हो गया है। बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने बताया लॉक डाउन नहीं लगाया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन के आदेश पहले से हैं। माइक्रो लेवल पर इस जोन का निर्धारण किया जाता है।
ऐसे में कोरोना पॉजिटिव के घर को ही कंटेनमेंट जोन माना जा रहा है। वहीं अगर आस पास के चार पांच घरों में कोरोना पॉजिटिव आने की स्थिति में उतने क्षेत्र में लॉक डाउन लगाया जा सकता है। फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है।
बता दें कि कोरोना रोकथाम हेतु मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता है। वहीं एक जगह पांच लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी है। हालांकि वैवाहिक समारोह में अधिकतम सौ व चुनावी सभाओं में अधिकतम दो सौ व्यक्ति सशर्त इकट्ठा हो सकते हैं। यहां भी मास्क व सेनेटाइजेशन की अनिवार्यता है। ऐसे में लॉक डाउन की बात मात्र अफवाह है। बता दें कि आमजन को कोरोना की रोकथाम के प्रति जागरूक होना जरूरी है। सरकारी गाइडलाइन में भी जन जागरुकता पर जोर दिया गया है।
RELATED ARTICLES
15 June 2020 11:23 PM