27 July 2020 12:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोविड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों के प्रति संवेदनहीनता के एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। अस्पताल की इस संवेदनहीनता ने एक ही परिवार के दो भाईयों की ज़िंदगी लील ली, वहीं तीसरा भाई मौत से जंग लड़ रहा है। 58 वर्षीय राधेश्याम स्वामी व उनकी पुत्री प्रिया स्वामी की 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। 13 जुलाई को उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं 22 जुलाई को राधेश्याम की मौत हो गई। 13 से 22 जुलाई के बीच का यह सफर भयावह था। प्रिया के अनुसार इन दस दिनों में एक भी डॉक्टर उनके पापा को देखने नहीं आया। प्रिया ने बताया कि इन दस दिनों में कर्मचारी आते नहीं थे, आते तो बदतमीजी करते। इस बदतमीजी से मरीज़ का मनोबल टूट गया था। जब उन्हें शिकायत की बात कही गई तो हड़ताल पर जाने की धमकी दी गई। आरोप है कि यहां ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं थे, बमुश्किल कुछ मिनट ऑक्सीजन दी जाती। प्रिया के अनुसार पूरे आईसीयू में एक ही सिलेंडर भरा हुआ था। वहीं प्लांट भी खराब था। इसके अलावा जो स्टाफ थे वो अप्रशिक्षित थे। आरोप यह भी है कि जब एक आईसीयू से दूसरे आईसीयू में मरीज़ को ले जाते तो कहा जाता कि आपकी हालत खराब है इसलिए ले जा रहे हैं। पिता की मौत से पहले एक रात ऐसी भी थी जब प्रिया के पिता ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे, उन्हें ना सिलेंडर से ऑक्सीजन मिली ना बाहरी ऑक्सीजन, क्यूंकि मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा था। इस बात की बार बार शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ। प्रिया ने हादसे के बाद कलेक्टर तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अभी तक इंसाफ तो दूर इंसाफ की आस भी नहीं बन पाई है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। पिता और ताऊ की मौत का दर्द झेल चुकी प्रिया ने पूरी घटना एक वीडियो के माध्यम से साझा की है। ये वीडियो देखना इसलिए भी जरूरी है ताकि सिस्टम की खामी सबके सामने आए और इस परिवार को इंसाफ मिले। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
06 December 2021 04:02 PM
