14 December 2021 02:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दुपहिया वाहनों के हेलमेट चालान काटकर टारगेट पूरे करने में उलझी पुलिस की लापरवाही का बड़ा वीडियो सामने आया है। मामला सोमवार शाम 6 बजे का है। हमारे प्रतिनिधि नापासर से बीकानेर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर का मिनी ट्रक दिखा। हमारे प्रतिनिधि ने इसे लगातार फॉलो किया। नापासर रोड़ से जयपुर रोड़ ट्रैफिक प्वाइंट को पार कर यह सिटी की ओर चला गया। इस मिनी ट्रक की नंबर प्लेट बिल्कुल सफेद थी। इस पर कहीं कोई नंबर अंकित नहीं था। मिनी ट्रक के अंदर क्या भरा था, यह देखना संभव नहीं था, क्योंकि यह तिरपाल से अच्छी तरह पैक था। इस मिनी ट्रक में अवैध पदार्थ भी हो सकते हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैफिक प्वाइंट की गुमटी के आगे व अंदर पुलिसकर्मी मौजूद थे। एक दो राहगीर भी बाइकों के पास खड़े थे, शायद उनका चालान काटा जा रहा था। पुलिस की आंखों के सामने ये मिनी ट्रक निकला। गुमटी से आगे दुपहिया वाहन खड़े थे, पुलिस को देखकर हेलमेट पहन रहे थे। पुलिस भी उन्हें देख रही थी। जाने क्यों पुलिस को ये सादी सफेद बिना नंबरों वाली नंबर प्लेट लगा मिनी ट्रक नहीं दिखा। ये मिनी ट्रक कोई दुर्घटना कारित कर दे तो इसका पता लगाना भी मुश्किल हो जाए। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर अन्य आपराधिक गतिविधियों को भी इस ट्रक से अंजाम दिया जा सकता है, दिया भी जा रहा हो तो क्या पता। सवाल यह है कि हमारा पुलिस सिस्टम धरातल पर काम करना कब शुरू करेगा। मुख्यालय से दिए टारगेट पूरे करने में उलझी पुलिस कब वास्तविक एक्शन ले पाएगी? सिर्फ इस ट्रक की ही बात नहीं। इसके अतिरिक्त एक ट्रैक्टर भी इसी रास्ते से गुजरा, जिसकी नंबर प्लेट व नंबर देखने के लिए मर्करी का इस्तेमाल करना पड़ जाए। वहीं सरियों से भरा ट्रैक्टर भी बड़े हादसे का कारण बन सकता था।
अगर पुलिस हाइवे से गुजर रहे बिना नंबरों के वाहनों सहित तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों को पकड़ना शुरू कर दे तो अपराध की गति धीमी होने के साथ साथ दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आ सकती है। हर माह कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। पुलिस को इसके लिए बहानों से हटकर संवेदनशील होना पड़ेगा। 24 घंटे मगर अपने ड्यूटी समय में भी हर पुलिसकर्मी समर्पण के साथ काम करे, तो बड़ा काम हो सकता है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
01 April 2020 11:29 PM