03 October 2020 01:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मां-बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना कालू थाना क्षेत्र के सहजरासर की है, जहां शुक्रवार शाम चार बजे पुलिस को मां-बेटे के कुंड में गिर जाने की इत्तला मिली थी। मौके पर 23 वर्षीय कविता व उसका एक वर्षीय पुत्र मनीष मृत मिले। मामले में मृतका के पिता भानीपुरा निवासी चिमनदास पुत्र पूर्णदास स्वामी ने भागुदास पुत्र दुर्गादास, दुर्गादास, रामादेवी व सीताराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि दोनों की मौत कुंड में गिरने से हो गई। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि कविता की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों का आरोप है कि कविता व उसके पुत्र को उसके पति आदि ने षडयंत्र पूर्वक मारकर कुंड में डाल दिया व कुंड गिरकर मरने का नाटक रचा। पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया। मामले की जांच थानाधिकारी देवीलाल कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
24 November 2020 09:35 PM
