27 October 2020 11:57 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फायरिंग, हत्या व लूट की घटनाओं से भयाक्रांत शहर को आज शुकून मिल सकता है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने आज नयाशहर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित की है। तीन बजे होने वाली इस पत्रकार वार्ता को लेकर अधिकारी आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गिरीराज हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि टाइगर के निर्देश पर फुर्ती दिखाते हुए पुलिस ने गिरीराज की हत्या करने वाले आदमखोर भेड़िये को दबोच लिया है। हालांकि जुगल राठी की कार पर हुई फायरिंग के आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी जारी है। लेकिन सूत्र गिरीराज हत्याकांड के खुलासे की ओर इशारा कर रहे हैं। बहरहाल, सारी बात तीन बजे सामने आ जाएगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई है।
RELATED ARTICLES
16 August 2020 02:46 PM
