29 January 2021 11:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आयुष्मान भारत योजना का नवीन चरण राजस्थान प्रदेश के लिए राहत की सौगात ला रहा है। 30 जनवरी से प्रदेश में इस योजना का नवीन चरण शुरू हो रहा है। महात्मा गांधी राजस्थान बीमा योजना के तहत अब पात्र परिवारों को हर प्रकार से अधिक फायदा होगा। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) से जुडे़ परिवारों के सभी सदस्यों को इस योजना के लाभ मिल पाएंगे।
इसके तहत पहले 3 लाख 30 हजार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब पांच लाख रूपए सालाना कर दिया गया है। जिसमें पचास हजार रुपए सालाना सामान्य बीमारियों के लिए व 4 लाख पचास हजार रूपए सालाना गंभीर बीमारियों के लिए दिया जाएगा। वहीं पहले भर्ती होने के दस दिनों तक का चिकित्सा खर्चा वहन किया जाता था, लेकिन अब भर्ती होने से पांच दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के पंद्रह दिनों बाद तक का चिकित्सा व्यय निशुल्क उपचार में शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पैकेज व प्रोविजन भी 1401 से बढ़ाते हुए 1576 कर दिए गए हैं। इसमें 466 सामान्य बीमारियों व 1110 गंभीर बीमारियों के पैकेज व प्रोविजन होंगे। पोर्टेबलिटी के माध्यम से अन्य राज्यों में भी अब यह सुविधा मिल पाएगी।
30 जनवरी से प्रदेशभर में आयुष्मान भारत के इस प्रकल्प का नवीन चरण गति पकड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए देखें राज्य सरकार द्वारा जारी सूचनाओं के कुछ अंश---देखें फोटो




RELATED ARTICLES
20 August 2020 03:57 PM
