18 June 2025 04:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम व मेडिकल कॉलेज में विभिन्न तरह की सेवाओं से जुड़े टेंडर में भारी गफलत की चर्चा फिर गर्म है। आरोप है कि लंबे समय से पीबीएम व मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले इन ठेकों का जैसे एक ही आदमी ने ठेका ले रखा है। यह खेल डॉ पी के सैनी के समय से शुरू हुआ। इसे लेकर कई बार विवाद सामने आए। एक दो ठेकेदारों को ही लाभ दिया गया। यहां तक कि समान रेट के टेंडर मिलने पर भी ठेके एक ही व्यक्ति को दिए गए, जबकि ठेके बराबर बंटने चाहिए थे। ठेके देने में बड़ा खेल हुआ बताते हैं। कमाल की बात तो यह है कि सबकुछ स्पष्ट होते हुए भी आलाकमान द्वारा कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जा रहा।बताया जा रहा है कि ठेकों के खेल में गजेंद्र एंटरप्राइजेज का इकतरफा राज है।
इसे लेकर अन्य ठेकेदारों में लंबे समय से काफी रोष है, लेकिन रोष से कुछ नहीं हुआ। सैनी के समय से इकतरफा मिले ठेकों पर आज तक भी कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अकेले गजेन्द्र एंटरप्राइजेज के पास पीबीएम सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय, पार्किंग, मेडिकल रिलीफ का 320 आदमियों का ठेका व पीबीएम में सफाई का ठेका है। इसके अतिरिक्त भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कुछ और ठेके हैं।
हालांकि पुराने ठेकों का समय पूरा होने पर टेंडर की प्रक्रिया नये सिरे से होगी। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि पिछले कार्यकाल में चहेतों को इकतरफा ठेके देने का जमकर विरोध हुआ था। कई बार जवाब भी तलब हुए, बावजूद इसके ऐसी क्या वजह रही कि किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक इकतरफा ठेके देने के इस चलन के खिलाफ शीघ्र ही बड़े स्तर पर शिकायतें होने वाली है। इस मामले की शिकायत एसीबी को भी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था, लेकिन उन्हें हार मानकर कदम पीछे लेने पड़े।
RELATED ARTICLES