04 March 2020 11:23 PM
सीओ ने नहीं की बात
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दबंगों द्वारा थाने में घुसकर थानाधिकारी के सामने दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए थाने लाए गए जानलेवा हमले के आरोपी को छुड़ाने आए उसके रिश्तेदार द्वारा उंगली दिखाते हुए थानेदार को धमकाया गया। इसके बाद कहा गया कि पुलिस द्वारा लाया गया आरोपी निर्दोष है वह उसे ले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दबंग ने कांग्रेस के किसी मंत्री का भय दिखाते हुए थानेदार से गहमागहमी की। इसके बाद थानेदार द्वारा सीओ को सूचित किया गया, जिस पर सदर सीओ थाने में आए। बताते हैं कि सीओ के सामने भी दबंग ने धौंस दिखाते हुए मंत्री को कॉल लगाया। लेकिन सीओ ने धौंस बर्दाश्त न करते हुए फोन पर बात नहीं की। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को एंबुलेंस कर्मी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में यह व्यक्ति नामजद आरोपी है। धारा 307 भादंसं के तहत दर्ज इस मामले में शाम तक एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इस गंभीर मामले में आईजी सहित उच्चाधिकारियों से भी सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। लेकिन मामले का राजनीतिकरण हो रहा है। सूत्रों की मानें तो बुधवार सुबह से ही थाने में कांग्रेस-बीजेपी के पार्षदों सहित नेताओं के फोन आए। लेकिन थानेदार के सामने दबंग की दबंगई के बाद पुलिस की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इस तरह राजनीतिक दबाव में पुलिस अपराध कैसे रोक पाएगी?
RELATED ARTICLES