08 September 2021 08:16 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार का दिन बीकानेर के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। आज एक ही दिन में एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना की नज़र से बचाने वाला टीका(वैक्सीन) लगेगा। इस लक्ष्य के साथ बीकानेर बुधवार को कोविड टीका महोत्सव मना रहा है। इसके तहत एक साथ 467 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 1 लाख 6 हजार 450 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में कोई ऑनलाइन स्लॉट का प्रावधान नहीं होगा। सभी केंद्रों पर 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर ऑन स्पॉट टीकाकरण किया जाएगा। टीकार्थियों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा और यदि दूसरी डोज लगानी है तो पहली डोज का ब्यौरा देना होगा।
जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते टीकाकरण के इतिहास में एक बड़ा अध्याय जुड़ने जा रहा है। मंगलवार को जिला कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की थी। उनके द्वारा तय व्यूह रचना अनुसार कार्य विभाजन किया और पूर्ण गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस लक्ष्य को कोविड-19 के विरुद्ध बड़ा अभियान बताया है और आमजन से 'टीका महोत्सव' में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की अपील की है।

अब तक लगी 16 लाख से अधिक डोज
डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 16 लाख 27 हजार 239 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 11 लाख 83 हजार 728 पहली व 4 लाख43 हजार 511 दूसरी डोज शामिल है। लगभग 1 लाख 30 हजार सेकंड डोज ड्यू हो चुकी है, जिनमें 81 हजार कोविशील्ड लगनी है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र स्तर पर सीएचए, सीएचओ, आशा व स्वास्थ्य मित्रों द्वारा गत तीन दिवस से सर्वे कर वंचित लोगों की सूचियां तैयार की गई है, जिन्हें बुधवार को संदेश पहुंचा कर केंद्र पर आमंत्रित किया जाएगा।
यह होंगे प्रभारी
 प्रत्येक खंड के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक जिला स्तरीय अधिकारी को प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया गया है। बीकानेर शहर में डॉ नवल किशोर गुप्ता, बीकानेर ग्रामीण में डॉ श्रीमोहन जोशी, ब्लॉक कोलायत डॉ अनिल वर्मा, ब्लॉक नोखा डॉ योगेन्द्र तनेजा, ब्लॉक लूणकरणसर डॉ रमेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक खाजूवाला डॉ बी.एल. मीणा व श्री डूंगरगढ़ में डॉ सी एस मोदी द्वारा टीकाकरण मॉनिटरिंग व मध्यावधि समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।
   
दो दिन में भेजे 4 लाख से अधिक एसएमएस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 दिन में लगभग 4 लाख से ज्यादा एसएमएस भेज कर आम जन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है साथ ही सामजिक संगठनो ने भी अपनी-अपनी अपील जारी की हैं।
RELATED ARTICLES
 
        				09 January 2021 10:18 PM
 
           
 
          