26 April 2021 11:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पिछले 36 घंटों में कोरोना ने बीकानेर में मौत का तांडव मचा दिया। रविवार शाम को सीएमएचओ ऑफिस ने बीकानेर के 6 नागरिकों की मौत के आंकड़े जारी किए थे। उसके बाद बीकानेर में अब तक कुल 19 मौतें हो गई। जिनमें बीकानेर के 13 नागरिक है। यह बीकानेर में एक दिन में होने वाली मौतों का सबसे भयानक आंकड़ा है।
इनमें छ: बीकानेर से बाहर के हैं। हालांकि 6 में से एक गंगाशहर मूल का फरीदाबाद निवासी भी है, जिसकी मौत बीकानेर के फोर्टीस में हुई है।
जानकारी के अनुसार तिलक नगर निवासी 45 वर्षीय विमला देवी, इंद्रा चौक गंगाशहर निवासी 51 वर्षीय ओमप्रकाश, नोखा निवासी 65 वर्षीय इस्माइल, किक्काणी व्यास चौक निवासी 72 वर्षीय पूनम चंद, गोपेश्वर बस्ती निवासी 63 वर्षीय अनूपचंद, उस्तां बारी निवासी 66 वर्षीय बेबी देवी, गंगाशहर निवासी 48 वर्षीय नथमल, गंगाशहर चोरड़िया चौक निवासी 73 वर्षीय रत्नी देवी बोथरा, बिहार हाल बीकानेर निवासी 45 वर्षीय सुखन पंडित, शेरूवाली बीकानेर निवासी हिंगलाज दान, रानी बाज़ार निवासी 66 वर्षीय मजीदा, बीकानेर निवासी सीमा अग्रवाल व बीकानेर निवासी रमेश की मौत हो गई।
वहीं बाहर से आए मरीजों में घड़साना निवासी 70 वर्षीय जसवंत सिंह, हनुमानगढ़ जिला निवासी 50 वर्षीय गुरमेल सिंह, चुरू जिला निवासी 56 वर्षीय गीता देवी, लाडनूं नागौर निवासी मोहम्मद हबीब व फरीदाबाद निवासी माणक चंद सेठिया शामिल हैं। माणक चंद गंगाशहर मूल के निवासी हैं।
बता दें कि आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में इस साल अब तक 58 मौतें हो चुकी है। इनमें से केवल एक मौत जनवरी की है, बाकी सभी अप्रेल 2021 के 26 दिनों में हुईं हैं। वहीं इस साल अब तक 8578 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 1400 ठीक भी हुए हैं।
RELATED ARTICLES
15 December 2021 01:32 PM