27 March 2021 06:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पिछले मार्च की तुलना में इस मार्च कोरोना पॉजिटिव मामले कई गुना अधिक अधिक बताए जा रहे हैं। आज बीकानेर में कुल चौदह नये पॉजिटिव आए। इसके साथ ही मार्च-2021 कुल कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है। जबकि होली व शब ए बारात का असर देखना अभी बाकी है। आज आए चौदह पॉजिटिव में सात नापासर से हैं। नापासर के गांधी चौक, मूंधड़ा चौक, झंवरों का बास व पारीक चौक से ये सात पॉजिटिव है। वहीं अन्य सात में एक वल्लभ गार्डन, दो जेएनवीसी, एक जयपुर रोड़, एक रानी बाजार, एक गंगाशहर डाक के पास व एक मुरलीधर से है।
बता दें कि 2021 की जनवरी में 62 व फरवरी में 19 पॉजिटिव आए। लेकिन मार्च ने फिर रिकॉर्ड तोड़े। इन तीन माह में अब तक कुल 40651 लोगों की जांच हुई है। वहीं तीन माह के कुल संक्रमितों की संख्या 218 है। हालांकि मार्च के चार दिन अभी शेष हैं। आशंका है कि अप्रेल के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वजह, होली व शब ए बारात है। ख़ासकर बीकानेर शहर(परकोटे) की होली कोरोना विस्फोट का कारण बन सकती है। बता दें कि बीकानेर जिले में शहरी होली एक तरफ है, बाकी जिला एक तरफ है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीकानेर शहर, नोखा, कोलायत, नापासर, लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ के कुछ क्षेत्र मिनी कंटेंमेंट जोन के अंतर्गत आ चुके हैं।
RELATED ARTICLES
18 August 2022 04:43 PM
