28 March 2021 04:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। होलिका दहन से पहले कोरोना रिपोर्ट्स ने बीकानेर को दहला दिया है। रविवार को आई रिपोर्ट्स में 24 कोरोना पॉजिटिव पहचाने गए हैं। यह 2021 में अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले शनिवार को कुल 17 पॉजिटिव आए थे।
आज आए पॉजिटिव में गंगाशहर से 6, जेएनवीसी केके कॉलोनी से 6, एमपी कॉलोनी-1, पूगल रोड़-2, खजांची मोहल्ला-2, फोर्ट-1, रानीसर कुंआ-1, नोखा-2 व छत्तरगढ़, लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ में 1-1 पॉजिटिव आए हैं।
ऐसे में होलिका दहन से पहले खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार इनमें अधिकतर पॉजिटिव बाहर से बीकानेर लोटे हैं। जिनमें महाराष्ट्र व गुजरात से अधिक हैं।
उल्लेखनीय है कि 2020 के मार्च से कई गुना अधिक पॉजिटिव इस मार्च में आ चुके हैं। ऐसे में खतरे की आशंकाएं भी कई गुना बढ़ गई हैं।
बता दें कि गंगाशहर में आए पॉजिटिव नई लाइन, बोथरा चौक के हैं। ये बाहर से लौटे बताए जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES
17 November 2021 11:56 AM