08 May 2020 10:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज बीकानेर कलेक्टर कुमार पाल गौतम अपने नये अंदाज़ में दिखे। इस अंदाज़ को देख एक बारगी आमजन सकपका गये, तो उन्हें अच्छा भी लगा। हुआ यूं कि आज कलेक्टर गौतम अचानक मुरलीधर व्यास नगर के घरों के दरवाजे खटखटाने लगे। सबसे पहले जिस घर गये, वहां दरवाजा खुला तो गृहिणी के सामने कलेक्टर गौतम खड़े थे। गौतम ने इस दौरान पूछताछ व समझाइश की तो वहीं लोगों को चेतावनी भी दी गई। गौतम ने साफ कहा कि आप घर पर ही रहें। अगर बाहर से आए हैं तो आप चौदह दिनों तक घर से निकल ही नहीं सकते। ऐसा करने वालों को स्टेट क्वॉरन्टाइन सेंटर में ले भर्ती कर दिया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने एक एक व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया। वहीं मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती पालना करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर गौतम के नये नये अंदाज़ देखने को मिलते ही रहते हैं। आज का यह अंदाज़ अपने आप में अद्भुत माना जा रहा है। ज्ञात रहे कि आईएएस डॉ खुशाल यादव, एसएचओ गुरू भूपेंद्र व विकास हर्ष भी इस दौरान साथ थे।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
16 January 2022 11:39 AM
