16 January 2022 11:39 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार सुबह की पहली रिपोर्ट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पहली रिपोर्ट में एक साथ 370 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि शनिवार की पहली रिपोर्ट में 348 पॉजिटिव थे। वहीं शनिवार का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 393 था। ऐसे में आज फिर से चार सौ का आंकड़ा पार होता दिख रहा है।
बता दें कि अभी आए अधिकतर पॉजिटिव बीकानेर नगरीय क्षेत्र के हैं। इसके अतिरिक्त खाजूवाला, दंतौर व नोखा में भी पॉजिटिव मिले हैं। नगरीय क्षेत्र में गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, पवनपुरी, जेएनवीसी, गिन्नाणी, बीछवाल, डागा चौक, बड़ा गणेश मंदिर सहित अलग अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू है। शनिवार रात से शुरू हुआ ये कर्फ्यू सोमवार सुबह पांच बजे तक चलेगा। हालांकि इस दौरान फल-सब्जी, दूध, दवा आदि के लिए आवागमन की छूट दी गई है। इस कर्फ्यू की पालना अच्छे से की जाए तो संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी। देखें सूची
RELATED ARTICLES