01 November 2022 11:43 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप छोटे से निवेश में अच्छा कमाना चाहते हैं तो आईपीओ सुरक्षित माध्यम माना जाता है। चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप सुराणा के अनुसार वर्तमान में डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। इस नये आईपीओ से विशेषज्ञों को बड़ी उम्मीदें हैं। इसके भरपूर आवेदन आ रहे हैं। 2 नवंबर इसके आवेदन की अंतिम तिथि है।
सुराणा के अनुसार सालभर इस तरह के आईपीओ आते रहते हैं। आईपीओ के लिए हर व्यक्ति को आवेदन करना ही चाहिए। डीसीएक्स एक इलेक्ट्रॉनिक केबल निर्माता कंपनी है। इनके केबल एरो स्पेस एंड डिफेंस प्रॉडक्ट मैनुफैक्चरिंग में काम आते हैं। कंपनी का बिजनेस स्कोप बड़ा है, ऐसे में विशेषज्ञों को उम्मीदें भी बड़ी है।
चंद्रकला ब्रोकिंग के सुमति सुराणा ने बताया कि चंद्रकला द्वारा फ्री डीमेट अकाउंट ओपनिंग की सुविधा भी दी जा रही है। अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो चंद्रकला ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट खुलवाकर आईपीओ में निवेश से शुरुआत करनी चाहिए। सुराणा के अनुसार डीसीएक्स के बाद बीकाजी फूड प्रॉडक्ट का आईपीओ भी आने वाला है। इस आईपीओ के आवेदन की प्रक्रिया 3 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगी। बीकाजी बीकानेर बेस फूड प्रॉडक्शन कंपनी है, जिसके उत्पाद देश सहित पूरी दुनिया में बिकते हैं। इसके अतिरिक्त फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस व ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के आईपीओ भी आने वाले हैं। फ्यूजन माइक्रो की आवेदन प्रक्रिया 2 से 4 नवंबर व ग्लोब की 3 से 7 नवंबर तक चलेगी। अगर आप आईपीओ से पैसा कमाना चाहते हैं तो जल्दी इस नंबर 96606 15442 पर कॉल करें या गंगाशहर चोरड़िया चौक स्थित चंद्रकला ब्रोकिंग के ऑफिस में विजिट करें।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM