04 July 2022 12:44 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आधीरात बाद हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों व एक सांड की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना जयपुर रोड़ महिंद्रा एजेंसी के पास की है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि दो कारें बीकानेर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान एक सांड अचानक कार के आगे आ गया। कार सांड से जा भिड़ी। पीछे से आ रही कार आगे वाली कार के ऊपर चढ़ गई। दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पीछे की कार में सवार देहरादून निवासी 70 वर्षीय संजय उपाध्याय पुत्र त्रिलोकी नारायण व देहरादून निवासी 45 वर्षीय पंकज पुनियाल पुत्र कीर्तिराम ब्राह्मण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आगे की कार में सवार बीकानेर निवासी रवि पांडे तथा जितेंद्र पुरोहित गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रवि वेंटिलेटर पर है। वहीं जितेंद्र का भी इलाज जारी है।
पुलिस की फुर्ती से बच पाएगी दो जिंदगियां:- दुर्घटना करीब साढ़े बारह बजे की है। घटनास्थल के सामने स्थित मार्ट के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी का घर घटनास्थल के पास ही है। ऐसे में भारी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। थाने की चेतक व डॉल्फिन भी त्वरित गति से मौके पर पहुंची। गंभीर घटना की सूचना पर सीओ सदर पवन भदौरिया अपनी प्राइवेट गाड़ी से 10 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना के अनुसार सीओ पवन भदौरिया, एचसी रोहिताश भारी, एचसी सुभाष, राजीव सहित पुलिस टीम ने जन सहयोग से कार में बुरी तरह फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। दो की मौत हो चुकी थी। दो का समय पर इलाज शुरू हो सका।
बता दें कि दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
एयर बैग ने की सुरक्षा:- आगे वाली कार का एयर बैग खुल गया था। इस वजह से भीषण टक्कर के बावजूद रवि व जितेंद्र अब तक जिंदा है। पुलिस के अनुसार रवि की कार पहले सांड से भिड़ी, फिर इसी कार पर पीछे वाली कार भी चढ़ गई। यह कार कुछ सैंकड़ों के फासले में दो बार दुर्घटनाग्रस्त हुई। अगर एयर बैग नहीं होता तो बचाव मुश्किल था।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM