23 February 2021 07:59 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मौखिक आदेश पर जसरासर थानाधिकारी का पदभार संभाल चुके सब इंस्पेक्टर देवीलाल सहारण के लिए एसपी प्रीति चंद्रा ने लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। 1 फरवरी को सुमन पड़िहार को हटाए जाने के बाद देवीलाल को मौखिक आदेश पर जसरासर थानाधिकारी लगाया गया था। लेकिन स्थाई आदेश अब जारी किए गए हैं। बता दें कि देवीलाल को कालू थानाधिकारी से डीएसटी में लगाया गया था। बाद में जसरासर भेजा गया। आज इससे पहले एक लिस्ट में 6 इंस्पेक्टरों के तबादले भी किए गए।
RELATED ARTICLES
18 November 2021 03:53 PM
