15 April 2020 11:09 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस आ गया है। कोतवाली थाना की 45 वर्षीय महिला के पॉजिटिव आने के साथ ही बीकानेर में संक्रमितों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है। यह महिला कोतवाली की मृतका की रिश्तेदार हैं। बीकानेर में अब 20 पॉजिटिव मरीजों का पीबीएम में इलाज चल रहा है। वहीं 15 को छुट्टी देने के बाद एहतियातन क्वारंटाइन किया हुआ है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          