03 June 2020 02:11 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सेरुणा के दिवंगत थानाधिकारी गुलाम नबी के बैच मेट गुलाम के सम्मान में एक बड़ी राशि उनके परिजनों को देने वाले हैं। सब-इंस्पेक्टर गुलाम 2014 के बैच के एसआई थे। इस बैच में पूरे प्रदेश से पांच सौ सदस्य हैं। इनमें से करीब पंद्रह सब इंस्पेक्टर बीकानेर में हैं। इन सबने दस-दस प्रति सदस्य लेने का प्रावधान किया है, हालांकि यह स्वैच्छिक है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी महेंद्र चौधरी के सम्मान में उनके आश्रितों को इस बैच ने 27 लाख रुपए दिए थे। बताया जा रहा है कि अभी तक इनमें से करीब तीन सौ सदस्य सम्मान राशि में अपना अंश देने को तैयार हो चुके हैं। ज्ञात रहे कि हाल ही में दिवंगत हुए थानेदार विष्णुदत्त के बैच मेट्स ने भी उनके सम्मान में उनके परिजनों को राशि देने की घोषणा कर रखी है। उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों में अपने दिवंगत साथियों के प्रति यह देने का भाव होना भी चाहिए। यह मानवीय जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे इन पुलिसकर्मियों को ख़बरमंडी न्यूज़ सलाम करता है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
06 February 2022 12:19 PM
