19 February 2021 11:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवक द्वारा रानी बाजार पुलिया से कूद कर जान देने की कोशिश की गई है। घटना कुछ देर पहले की है। रानी बाजार पुलिया से एक युवक रेल पटरियों पर कूद गया। आसपास मौजूद युवक उसे ट्रोमा ले गए। ट्रोमा सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार युवक की सांसें चल रही है। ख़बर लिखने तक उसे सिटी स्कैन के लिए ले जाने की जानकारी दी गई।
युवक की पहचान गोगागेट निवासी गौरव सेवग के रूप में हुई है। युवक के पुल से रेल पटरियों पर कूदने के पीछे कारण सामने नहीं आया है।
RELATED ARTICLES
29 October 2024 10:04 PM