30 September 2022 12:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पति, ससुर व सास के नाम पट्टे बनाने के आरोपों के बाद रोड़ा सरपंच ओम कंवर की सरपंचाई खतरे में आ गई है। मामला रोड़ा निवासी नारायण सिंह, भोमसिंह व महावीर सिंह की जमीन से जुड़ा है। तीनों का आरोप है कि उनकी भूमि को नाजायज तरीके से हथिया लिया गया है। भोम सिंह ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने अपने पति ऋषिराज सिंह, ससुर धूड़सिंह व सास किसना कंवर के नाम उसकी करीब तीन हजार गज भूमि के पट्टे जारी कर दिए।
परिवादी के अधिवक्ता विनायक चितलांगी ने बताया कि मामला एसीबी तक जा चुका है। सरपंच ने नियमों के खिलाफ जाकर पट्टे जारी किए हैं। उसने अपने पद का दुरुपयोग किया है। एसीबी ने परिवाद पर सुनवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। इसमें ही जल्द ही मुकदमा भी दर्ज होगा। वहीं एडीजे कोर्ट नोखा ने सरपंच से जवाब तलब किया है। मामले में समन भी जारी हो चुका है। इससे पहले एडीएम के समक्ष सरपंच ने जवाब पेश किया था। बताया जा रहा है कि ये पट्टे 2022 जनवरी-फरवरी में जारी किए गए।
पीड़ित पक्ष का दावा है कि अब सरपंच की सरपंचाई जाएगी।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
26 September 2020 05:28 PM
