14 August 2025 09:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित करवाए जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के बैनर का विमोचन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। मुख्यमंत्री गुरूवार को बीकानेर दौरे पर थे। इस दौरान बीकानेर हवाई अड्डे पर उन्होंने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के बैनर का विमोचन किया।
अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य मनीष बाफना ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने एमबीडीडी की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानवता को समर्पित यह कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक है। सभी को इससे जुड़ना चाहिए। भाजपा संगठन भी इससे देशभर में जुड़ा है।
अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणिया ने बताया कि यह कैंप 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में आयोजित होगा। गंगाशहर के कैंप के लिए आशीर्वाद भवन प्रस्तावित है।
अभातेयुप से एमबीडीडी के थली राजस्थान सहयोगी विजेंद्र छाजेड़ के अनुसार केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने कहा कि 17 सितंबर को एक सुखद संयोग यह भी है कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी है। उन्होंने भाजपा संगठन से इस जनहितार्थ कार्य में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, इधर आइए यह काम तो जरूरी है।
इस दौरान मनीष बाफना, पीयूष लूणिया, विजेंद्र छाजेड़, भरत गोलछा, भरत सोनी, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, मोहन सुराणा, गुमान सिंह राजपुरोहित, नरसिंह सेवग, पंकज अग्रवाल, जेना महाराज, मघाराम नाई, सरिता नाहटा, स्वाति छाजेड़, झमकू देवी आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES