22 April 2021 11:43 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना मरीजों के घर के आगे पर्चा लगना बंद होने का साइड इफेक्ट सामने आने लगा लगा है। असर यह है कि कोरोना संक्रमण और अधिक फैल रहा है। आजकल पड़ोसी को भी पड़ोसी के कोरोना संक्रमित यानी पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं मिल रही है। दूसरी ओर पॉजिटिव के परिजन खुल्लमखुल्ला घूम रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं। यहां तक कि कोरोना संक्रमित खुद भी इधर उधर घूमते दिखते हैं। जब तक पड़ोसी को अपने पड़ोसी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलती है तब तक तो वह कई लोगों के संपर्क में आ चुका होता है। स्वास्थ्य विभाग भी मजबूर है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार मरीज़ के घर के आगे पर्चा लगाया नहीं जा सकता। ऐसे में बड़ा संकट पैदा हो रहा है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है तो दूसरी तरफ संक्रमण फैलने की चिंता है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी संक्रमित और उनके परिजन इस तरह नासमझी की इंतेहा कर रहे हैं। लेकिन बहुत से ऐसे नासमझ लोग भी हैं।
बता दें कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र की लगभग हर गली, मोहल्ले व चौक में कोई ना कोई संक्रमित हो चुका है। ऐसे में ये लापरवाही और अधिक खतरा पैदा कर रही है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर की हर गली में दो-चार पॉजिटिव हैं। ऐसे ही हाल करीब करीब भीनासर, चोपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती, वसुंधरा नगर के हैं। वहीं परकोटे के शहर में तो यह संक्रमण और भी अधिक बताया जा रहा है। ऐसे में संक्रमितों की इस नासमझी का शिकार बेगुनाह भी हो सकते हैं। प्रशासन को शीघ्र ही कुछ ऐसी व्यवस्था करनी होगी जिससे पॉजिटिव की जानकारी कम से कम पड़ोसियों को रहे। ऐसा होने से वह सावधान रहकर सुरक्षित रह सकेंगे।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM