13 February 2021 12:27 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर अनाज मंडी के एक व्यापारी के धूर्त-लालची मुनीम को चार लाख के कागजी नोट पकड़ाकर पौने दो लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीछवाल थाना चौकी के समीप स्थित आईसीआईसीआई बैंक में शुक्रवार दोपहर की है। जहां अनाज मंडी की एक फर्म में कार्यरत मुनीम बापेऊ श्रीडूंगरगढ़ निवासी देवकिशन स्वामी खाते से डेढ़ लाख रूपए निकालने गया था। अचानक एक अज्ञात युवक ने उससे पेन मांगा। तभी दूसरा युवक आया जिसने बैंक खाते में चार लाख रूपए जमा करवाने की प्रक्रिया पूछी। तभी पहले युवक ने कहा तुझे समझ नहीं आता क्या कि तेरा खाता इस बैंक में नहीं है, इस पर दूसरा युवक दूर चला गया। इसके बाद पहले युवक ने मुनीम से कहा कि इस युवक के पास चार लाख रूपए है लेकिन ये बेवकूफ है, हम दोनों मिलकर इसे उल्लू बना सकते हैं। मुनीम का लालच जगा और वह पहले युवक की बातों में आ गया। तय हुआ कि दूसरे युवक को बेवकूफ बना के लिए मुनीम के पास पड़े पौने दो लाख रुपए दूसरे युवक को देकर उससे चार लाख से भरा बैग ले लेंगे। इस पर पहले युवक के कहे अनुसार दोनों ने दूसरे युवक को कहा कि तुम ये चार लाख हमें दे दो, हम जमा करवा देंगे, तुम पौने दो लाख अभी ले लो, बाकी बाद में ले लेना। इस तरह मुनीम ने अपने पौने दो लाख दूसरे युवक को थमाते हुए चार लाख रूपए वाला बैग ले लिया। पहले युवक ने मुनीम से कहा कि बैग यहां खोलेंगे तो गड़बड़ हो सकती है, मैं इसको बाहर भेजकर आता हूं और चला गया। इसी बीच मुनीम का लालच बढ़ा और वह भी बैंक से नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन जब थोड़ी दूर जाकर बैग संभाला तो उसमें तो नोट की गड्डियों की शक्ल में कागज के टुकड़े ही टुकड़े थे।
सीओ पवन भदौरिया के अनुसार पहला व दूसरा दोनों युवक मिले हुए थे, जिन्होंने बड़ी आसानी से लालची मुनीम से ठगी कर ली।
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि परिवादी मुनीम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक से सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त कर लिए गए हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।
ख़बरमंडी न्यूज़ पाठकों से अपील करता है कि लालच में ना फंसे, आप कहीं भी कभी भी ठगी अथवा जालसाजी के शिकार हो सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
14 February 2022 01:30 PM