26 January 2023 08:25 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चार माह पूर्व सुजानदेसर में युवक की मौत का मामला फिर गरमाने लगा है। शुक्रवार को गोपाल गहलोत के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना होने वाला है। मामला सुजानदेसर के वार्ड नंबर 3 का है। उस समय यहां आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज निर्माण का कार्य किया जा रहा था। 4 अक्टूबर की रात रोहित व हेमंत मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान जमीन से ऊपर निकले चैंबर से टकराकर उछल गए। दोनों युवक गंभीर घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 7 अक्टूबर को दौराने इलाज रोहित की मौत हो गई।
घटना से आहत लोगों ने गोपाल गहलोत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। शव नहीं उठाया गया। बाद में आश्वासन भी मिला मगर चार माह बीत जाने पर भी मृतक परिवार को कुछ नहीं मिला। ना ही आरयूआईडीपी पर कोई कार्रवाई हुई।
इसी मामले में शुक्रवार सुबह 10 बजे गोपाल गहलोत के नेतृत्व में सुजानदेसर संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जाएगा। बता दें कि गंगाशहर, भीनासर व सुजानदेसर क्षेत्र की गलियों से लेकर मुख्य मार्गों की स्थिति बड़ी नाजुक हैं। आरयूआईडीपी ने सीवरेज के काम में जमकर गड़बड़ियां की है। जगह जगह चैंबर जमीन से ऊपर उठे हुए हैं। अगर आरयूआईडीपी के इस काम की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए तो बड़ा गड़बड़झाला सामने आ सकता है। आरोप है कि शुरू से ही काम गड़बड़ होता रहा, लेकिन सभी जिम्मेदार मौन धारण किए बैठे रहे। आरोप है कि इस बड़े प्रॉजेक्ट में मोटी चांदी कूटी गई है। यहां तक कि कई जनप्रतिनिधियों के मुंह भी बंद किए गए।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM
26 September 2020 12:02 AM