05 January 2025 12:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की गलियां व सड़कें ही नहीं सरकारी कार्यालयों की हालत भी काफी खराब है। हालात यह है कि कलेक्टर, एसपी व एसडीएम कार्यालय के टॉयलेट की गंदगी बीकानेर कोर्ट के वकीलों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। वकीलों को इन कार्यालयों के टॉयलेट से निकली गंदगी के बीच अपना कार्य करना पड़ रहा है। दरअसल, तीनों कार्यालयों के पीछे वकील बैठते हैं। यहां उनके चैंबर हैं। इन तीनों कार्यालयों के टॉयलेट के पाइपों में लीकेज व खराब सीवरेज सिस्टम की वजह से मल-मूत्र वाला गंदा पानी वकीलों की सीट तक जाता है। वकील दिनभर इस बदबूदार माहौल में बैठकर काम करते हैं। ये गंदा पानी किसी की टेबल के तो किसी कुर्सी के नीचे तक रहता है। जूते भी गंदे पानी से खराब हो जाते हैं। भूख-प्यास लगे सीट पर खाने-पीने की इच्छा नहीं होती।
बार एसोसिएशन मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, ऋषिकांत व्यास व विजय मेहता सहित कई वकीलों ने इस संबंध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा को भी शिकायत की है। वहीं मौखिक रूप से अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने रोष जताते हुए कहा कि राजकीय कार्यालयों में बने शौचालयों में सब जगह ऐसी ही हालत है। इस वजह से स्टेट टाइम में बनी ये धरोहरें सीलन से कमजोर हो रही है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
17 February 2025 09:52 AM
