26 October 2020 10:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर फायरिंग कांड में फरार चल रहे हरिओम रामावत की अब हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने रामावत की हिस्ट्रीशीट खोली है। गंगाशहर प्रकरण के बाद पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही है। लेकिन वह अंडरग्राउंड है। उल्लेखनीय है मामले में आठ आरोपी दबोचे जा चुके हैं। वहीं रामावत फरार है। बताया जा रहा है कि रामावत ने पहले भी इस तरह की फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है।
RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
