20 May 2021 12:01 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने प्रदेशभर में संगठन का विस्तार किया है। मंच ने युवा प्रकोष्ठ की बीकानेर ईकाई का जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सोनी को बनाया है। यह मनोनयन युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने प्रदेशाध्यक्ष माधोसिंह मदेरणा व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा के निर्देशों पर किया है।
इसी तरह एडवोकेट स्वाति शंकर को राष्ट्रीय महामंत्री व एडवोकेट विमल सोनी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त बांसवाड़ा युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद ताहिर व जिला प्रभारी नीरज पटेल को नियुक्त किया गया है।
एडवोकेट अनिल सोनी सहित सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष सहित समस्त राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि एडवोकेट अनिल सोनी खासे चर्चा में रहने वाले अधिवक्ता है। पिछले कुछ सालों में कड़ी मेहनत व समर्पण से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
RELATED ARTICLES
04 September 2021 02:36 PM