21 July 2020 03:15 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। संभाग के चारों जिलों की पुलिस व प्रशासन का मुख्यालय खुद खतरे में है। वजह, बीकानेर स्थित संभाग मुख्यालय की बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। टूटी फूटी यह बिल्डिंग कभी भी यहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर कहर बरपा सकती है। तो वहीं इस टूटी फूटी बिल्डिंग की दीवारों पर उलझे पड़े बिजली के तार इसका खतरा और बढ़ा सकते हैं। इस बिल्डिंग के निचले परिसर में संभाग आईजी ऑफ पुलिस व इनके अंतर्गत छोटे मोटे विभागों का ऑफिस लगता है, वहीं ऊपरी परिसर में संभागीय आयुक्त का ऑफिस लगता है। हालांकि पूर्व आईजी जोस मोहन के समय इस परिसर की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। लेकिन अभी भी यह खस्ता हाल में है। वर्षों से क्षतिग्रस्त इस बिल्डिंग की स्थिति न सुधरने के पीछे स्थानीय नेताओं व सरकार की अनदेखी भी एक कारण है। ऐसी समस्याओं पर नेता कभी बात तक नहीं करते, जबकि अपने काम करवाने के लिए यही नेता आए दिन इन ऑफिसों में दिख जाएंगे। ऐसे में संभाग मुख्यालय जो बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू को संभालता है, उसका खतरे में होना सवाल खड़े करता है। इस पूरे परिसर में एक अन्य बिल्डिंग भी है जहां अलग अलग विभागों के संभाग मुख्यालय लगते हैं। इस बिल्डिंग के हालात तो और भी बुरे हैं। सूत्रों के मुताबिक हर बार यहां पोस्टेड आला अधिकारी इस बिल्डिंग की स्थिति से जयपुर को अवगत तो करवाते हैं मगर बजट ही नहीं मिलता। ऐसे में यहां कभी कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?? देखें तस्वीर
.jpeg)
.jpeg)
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
27 February 2020 06:35 PM
