15 August 2022 01:23 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चौखुंटी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना कुछ देर पहले की है। मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मृतक सरदारशहर हाल जस्सूसर गेट क्षेत्र का निवासी है। वह नगर निगम का कर्मचारी बताया रहा है।
खादिम खिदमतगार सोसायटी के सोएब, हाजी जाकिर व शाहरुख खान ने सोसायटी की एंबुलेंस से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। कोटगेट पुलिस पीबीएम पहुंच चुकी थी।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
