12 March 2020 11:40 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम की बदहाली का एक और नमूना सामने आया है। मामला जनाना अस्पताल के लेबर रूम का है। जहां आज सुबह छत से पानी टपक रहा था। इतना ही नहीं बिजली के तारों से चिंगारियां भी निकल रही थी। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ के पाठक ने घटना का वीडियो बनाकर भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस बदहाली को अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारी भी आते जाते देख रहे थे। बताया जा रहा है कि यहां की छत जर्जर हालत में है जो कभी भी गिर सकती है तो वहीं बिजली के तारों से निकलती चिंगारियां कभी भी अस्पताल को आग के हवाले कर सकती है। ज्ञात रहे कि बुधवार को बारिश आई थी। जिसका पानी अभी तक छत पर जमा है। जो कि लेबर रूम के अंदर टपक रहा है। देखें वीडियो---
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
19 September 2024 11:05 PM
