25 March 2022 11:53 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में बीकानेर मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत हो गई। वहीं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर गोपाल रोलान तथा नर्सिंग दीपक तलवानिया का पीबीएम में इलाज चल रहा है। डॉ गोपाल की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके सिर में अंदरूनी चोटें हैं।
हादसा बीती रात करीब पौने नौ बजे दियातरा से तीन किलोमीटर गढ़ियाला फांटा के बीच हुआ। एमबीबीएस अंतिम वर्ष छात्र अलवर निवासी राकेश महावर, रतनगढ़ निवासी डॉक्टर गोपाल रोलान व रतनगढ़ निवासी दीपक तलवानिया एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी फंक्शन में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रक से भिड़ंत हो गई। कोलायत पुलिस के हैड कांस्टेबल दौलत राम के अनुसार राकेश के हेलमेट पहना था, इसलिए सिर तो सुरक्षित रहा मगर गर्दन से नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाई पर से टायर भी निकला बताते हैं। मोबाइल चकनाचूर हुआ पड़ा था। तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोपाल व दीपक को पीबीएम रैफर कर दिया गया। हैड कांस्टेबल दौलतराम के अनुसार ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। ख़बर लिखे जाने तक सीएचसी में राकेश के शव का पोस्टमार्टम चल रहा था।
डॉ गोपाल जूनियर रेजिडेंट है तथा कैंसर विभाग में सेवाएं दे रहा है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
18 October 2021 06:36 PM
