13 August 2024 09:21 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कलेक्टर नम्रता वृष्णि, आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के बाद अब राष्ट्रगाथा सीजन 3 के समर्थन में विधायक जेठानंद व्यास, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, डिविजनल कमिश्नर वंदना सिंघवी, मिस मूमल गरिमा विजय व डॉक्टर परमेंद्र सिरोही भी आ गये हैं। सभी ने राष्ट्रगाथा सीजन 3 के पोस्टर का प्रमोशन कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान इन हस्तियों ने राष्ट्रगाथा सीजन-3 की थीम के बारे में जाना।
बता दें कि ख़बरमंडी न्यूज़ व मैट्रिक्स इवेंट्स द्वारा आयोजित व रंगत फाउंडेशन द्वारा समर्थित राष्ट्रगाथा सीजन 3 13 अगस्त, 2024, मंगलवार की शाम 6:00 बजे से फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित भ्रमण पथ मैदान में आयोजित होगा। यह मैदान पुरानी जेल व राजीव गांधी मार्ग पर स्थित है। कार्यक्रम समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि राष्ट्रगाथा सीजन 3 में करीब 13 स्कूलों के 440 बच्चे मंचीय प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त 10 चिकित्सकों को चिकित्सा सेवा सम्मान, 5 विशिष्ट संस्थाओं को राष्ट्र शक्ति अवॉर्ड 2024, चुनिंदा युवा हस्तियों को राष्ट्र युवा शक्ति अवॉर्ड 2024 व तीन दिग्गज हस्तियों को पिल्लर ऑफ बीकानेर अवॉर्ड 2024 प्रदान किया जाएगा।
ख़बरमंडी न्यूज़ के फाउंडर व एडिटर रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम ध्वजा रोहण से शुरू होगा। इस दौरान हर घर तिरंगा की शपथ भी दिलाई जाएगी।
रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रगाथा के सीजन 3 में सेमूनो इंटरनेशनल स्कूल, जीडीएम पब्लिक स्कूल, बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, महिला मंडल स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, अरुणोदय विद्या मंदिर, शिक्षा हाई स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल, कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल, किडजी प्री स्कूल व किड्स कनेक्ट स्कूल के बच्चे प्रस्तुति देंगे। वहीं लॉट्स डेयरी, संस्कृति फोर्ट, एस आर इवेंट्स, चौधरी साउंड्स, समाजसेवी सुनील पारीक, सारण डिजिटल एलईडी, तनिष्क ज्वैलर्स, रामजी स्वीट्स, द्वारिका स्वीट्स, रूपचंद मोहनलाल, छप्पनभोग, भीखाराम चांदमल, डोसा बाइट, मोनार्क बिल्ड एस्टेट, वर्द्धमान, धनलक्ष्मी सिक्यूरिटीज, बेबी हट एंड एम्पोरियो वुमेन्स वीयर, नेक्सस हेल्थकेयर, महावीर लाईट्स, राम डिजिटल स्टूडियो, अनिल अलंकार, श्री साफा हाउस आदि विभिन्न प्रकार से सौजन्य प्रदान कर रहे हैं। इसी तरह डॉ पुष्पा शर्मा, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, रिषभ सोनावत, मयंक सेठिया, दीपक शर्मा, वसीम, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, हितेश छाजेड़, राजकुमार खड़गावत, जीतू डागा, हर्षिता शर्मा, ज्योति जोशी, अर्पिता, राजकुमारी व्यास, इशिता कंवर, एजाज कुरैशी,दीपक शर्मा, जय शर्मा, हिताक्षी, राम कुमार विश्नोई, दीपक कुमार दुलार, आशीर्वाद, धनंजय, अरविंद बलोतिया आदि कार्यकर्ता राष्ट्रगाथा को सफल अंजाम तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES