24 August 2024 04:15 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) जैसे जनसंख्या वृद्धि विश्व की बड़ी समस्या है, वैसे ही समाजिक स्तर पर अल्प जनसंख्या भी विभिन्न समाजों के लिए बड़ी समस्या है। देश में माहेश्वरी व जैन सहित ऐसे कई समाज है जिनकी जनसंख्या अल्प है, धीरे धीरे ऐसे समाज अपने अस्तित्व को लेकर खतरा महसूस करने लगे हैं। जानवरों की बात करें तो डायनोसोर लुप्त ही हो गये। कम संख्या की वजह से ही टाइगर का भी संरक्षण किया जा रहा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले गिद्धों की संख्या कम हुई तो पर्यावरण को खतरा पैदा हुआ। इसी तरह सामाजिक आधार पर जनसंख्या का असंतुलन भी खतरनाक माना जाता है।
माहेश्वरी समाज ने भी अल्प जनसंख्या की वजह से भविष्य में पैदा होने वाले अस्तित्व के संकट को भांपते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब माहेश्वरी समाज तीसरा बच्चा पैदा करने वाले माहेश्वरी जोड़ों को 51 हजार रूपए का इनाम देगा। इतना ही नहीं ऐसे जोड़ों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जाएगा। बीकानेर माहेश्वरी सभा के शहर अध्यक्ष अनिल सोनी(झूमर सा) ने बताया कि यह निर्णय माहेश्वरी महासभा ने किशनगढ़ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया है। इनाम राशि भी स्थानीय ईकाईयों की रिपोर्ट पर महासभा द्वारा प्रदान की जाएगी।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में विश्वभर में मात्र आठ लाख माहेश्वरी ही हैं। जबकि कुछ समय पहले तक यह जनसंख्या 15-16 लाख पर थी। ऐसे में माहेश्वरी समाज के प्रबुद्ध जन माहेश्वरी जनसंख्या के विषय में चिंतित हैं।
RELATED ARTICLES