29 November 2020 07:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस से जन स्वास्थ्य व जीवन रक्षा के प्रति नेताओं का जैसे कोई दायित्व ही नहीं है। कोरोना गाइडलाइंस की पालना में पुलिस व प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिले में धारा 144 लागू है वहीं नगरीय क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू भी आमजन झेल रहा है। कोरोना से हुई इस दुर्दशा के बावजूद नेता लापरवाह बने हुए हैं। आज दंतौर व छत्तरगढ़ में हुई चुनावी सभा में सांसद हनुमान बेनीवाल व सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल ने यह साबित कर दिया कि जन सुरक्षा से महत्वपूर्ण चुनाव है। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में मेघवाल हनुमान से काफी पिछड़ गए। लेकिन सांसद पुत्र की सभा ने भी नियमों की पालना के प्रति लापरवाही दिखाई।
.jpeg)
वहीं सांसद बेनीवाल की चुनावी सभा में धज्जियां उड़ाने की पराकाष्ठा पार हुई। इस सभा में मास्क पहनने वाले कुछ ही लोग थे। वहीं मेघवाल की सभा में कुछ लापरवाही रही। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में दोनों सभाएं बराबर की दोषी रही, लेकिन यह दोष चुनावी सभाओं में इसलिए भी लागू नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि सरकार ने चुनावी सभाओं के लिए दो सौ की भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति दे रखी है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क पहनने की बाध्यता है। हमारे पास मेघवाल की सभा का वीडियो उपलब्ध है, वहीं बेनीवाल की सभा के फोटो उपलब्ध। इन दोनों नेताओं सहित अन्य नेताओं से अपील है कि वोट के लिए वोटर्स का जीवन संकट में डालने से बचें। वोट पाना है तो वोटर्स की चिंता करें, वोट की नहीं। कोरोना से जन सुरक्षा के प्रति आपकी जवाबदेही सबसे अधिक है क्योंकि आप जन नेता हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए सरपंच चुनावों में भी इसी तरह कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ी थी, परिणामस्वरूप चुनाव के बाद कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गई थी। देखें वीडियो-फोटो
.jpeg)
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
23 September 2021 11:07 PM
