19 June 2023 09:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर की जर्जर व्यवसायिक इमारतों के मुद्दे पर ख़बरमंडी द्वारा लगाई ख़बर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आज कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मामले में संज्ञान लिया है। कलाल ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि शहर की समस्त जर्जर इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी करें। बता दें कि यह नोटिस सर्वे के बाद जारी होंगे। इस पर कार्यवाही भी तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीती रात बारिश के दौरान भैरूंजी की गली में मोहिनी मार्केट नाम की एक व्यवसायिक इमारत गिर गई थी। घटना बीती रात नौ बजे बाद हुई। गनीमत रही कि घटना के वक्त इमारत के नीचे कोई नहीं था, दुकानें भी बंद हो चुकी थी, ऐसे में बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि ठीक 15-20 कदम की दूरी पर स्थित भैरूंजी के मंदिर में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे थे। मगर वह सुरक्षित रहे। तीन मोटरसाइकिलें मलबे के नीचे दब गई। ख़बरमंडी न्यूज़ ने बिल्डिंग की दुर्दशा को ख़बर के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया। बता दें कि इस बिल्डिंग में सीमेंट तक नहीं लगाई गई। रात के अंधेरे में भी ईंटे साफ दिख रही थी। जबकि तीन मंजिला बिल्डिंग में 12 दुकानें हैं, रोज सैकड़ों लोग इस मार्केट में आते हैं। आरोप है कि इमारत के मालिक की लापरवाही की वजह से यह नौबत आई। भैरूंजी की गली सहित आसपास ऐसी कई इमारतें हैं जो हजारों लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। बाजारों की ये जर्जर इमारतें इसलिए भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यहां रोज हजारों ग्राहक पहुंचते हैं। ऐसे में बारिश के दौरान कोई भी इमारत ढ़ही तो जनहानि भी बड़ी संख्या में हो सकती है।
RELATED ARTICLES