06 November 2024 03:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब हत्या जैसी घटनाएं भी आम बात हो चुकी है। आए दिन जिले के किसी ना किसी हिस्से में हत्या की वारदात हो ही जाती है। अब महाजन थाना क्षेत्र के जैतपुर में हत्या की वारदात हुई है। मृतक की पहचान निंबीजोधा, लाडनूं निवासी 23 वर्षीय दीपेश उर्फ दीपू ब्राह्मण के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी नाना 49 वर्षीय बुलाकी प्रसाद पुत्र स्वर्गीय धनराज व मामा 21 वर्षीय दिनेश ओझा पुत्र बुलाकी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार दीपेश का जैतपुर में ननिहाल है। उसका उसके नाना के भाई व उनके पुत्र से ज़मीनी विवाद चल रहा था। मृतक दीपेश की माता तीन बहनें हैं, उनके कोई भाई नहीं है। एक बहन का भी देहांत हो चुका है। ऐसे में पीहर की संपत्ति पर अपना हक लेने के लिए वह अपने पुत्र दीपेश के बाद जैतपुर आई हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपेश के नाना का सगा भाई व भतीजा है। आरोपियों ने दीपेश के सगे नाना के मकान पर कब्जा कर रखा है।
26 नवंबर कै आरोपी नाना व मामा ने दीपेश व उसकी मां के साथ मारपीट की। दीपेश को लाठियों से पीटा। उसके अंदरूनी चोटें आईं। हालत बिगड़ने पर उसे पीबीएम में भर्ती करवाया। जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
