19 November 2020 06:30 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम ने एक ही बॉल पर दो शॉट लगाते हुए तीन तस्करों को दबोच लिया है। एक तस्कर से 5 हज़ार 945 अवैध नशीली ट्रोमाडोल गोलियां बरामद हुईं। वहीं अन्य दो से 6 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। दरअसल, डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर डीएसटी प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में उनि जयकुमार, एएसआई पर्वत सिंह , कानि मुकेश, कानि श्रीराम व डीआर पूनम ने आसूचना एकत्र करनी शुरू की।

डीएसटी को पता चला कि दो अलग अलग बसों में तीन तस्कर श्रीगंगानगर चौराहा क्रॉस करने वाले हैं। जिस पर सदर पुलिस को सूचना दी गई। सदर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से बसों में बैठे तस्करों को माल सहित दबोच लिया। जोधपुर से आ रही पहली बस में भटिंडा, पंजाब निवासी 39 वर्षीय जगतार सिंह पुत्र जगन सिंह जटसिख को दबोचा गया। जगतार के पास ट्रोमा डोल गोलियों की खेप पाई गई। आरोपी यह गोलियां पंजाब में सप्लाई करने वाला था।

.jpeg)
वहीं पीछे आ रही दूसरी बस में डोडा-पोस्त के साथ दो तस्कर दबोचे गए। जिनकी पहचान भांगचिड़ी थाना लख्खेवाली पंजाब निवासी 35 वर्षीय गुरबाज सिंह पुत्र हरिसिंह रायसिख व भटिंडा निवासी मक्खन सिंह पुत्र चंदा सिंह जटसिख के रूप में हुई है।
बता दें कि ट्रोमाडोल सस्ते नशे के विकल्प के तौर पर नशेड़ियों में खूब चलती है। ऐसे में इस ख़तरनाक प्रतिबंधित गोली की तस्करी का बाजार गर्म रहता हैं। वहीं डोडा पोस्त भी खतरनाक होने के कारण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसे मादक पदार्थों का कचरा माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी लगातार अवैध धंधों की कमर तोड़ रही है।
RELATED ARTICLES
24 November 2025 05:57 PM
18 April 2025 02:36 PM
