30 July 2022 07:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के लिलिया में हुए जघन्य हत्याकांड मामले में पुलिस ने मां बेटे सहित एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान लिलिया निवासी 31 वर्षीय जितेंद्र पुत्र तेजाराम जाट, 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी तेजाराम व रास थाना क्षेत्र, पाली हाल छावनी फाटक के बाहर, ब्यावर निवासी 27 वर्षीय पूजा कुमारी पुत्री नैनाराम के रूप में हुई है।
ये था मामला:- परिवादी महेंद्र बांता पुत्र अमराराम द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार 28 जुलाई की सुबह 7-8 बजे उसके बाड़े व घर के सामने बरसात का पानी भर गया था। जहां पानी भरा हुआ था, वहां बिजली का खंभा था, जिससे पानी में करंट प्रवाहित होने लगा। तब उसने जमीन को खोदकर पानी को मुख्य मार्ग की ओर जाने का रास्ता बना दिया। पानी मुख्य मार्ग की ओर निकल गया।
इसी बात को लेकर दोपहर दो बजे तेजाराम पुत्र नैनाराम, कमलाई पत्नी तेजाराम, जितेंद्र पुत्र तेजाराम, बग्गड़ निवासी कपिल बेनीवाल पुत्र रामनिवास जाट, जितेंद्र के साथ रहने वाली पूजा, रामा सांसी सहित पांच सात अन्य उसके घर में घुस आए। आरोपियों के पास हथियार, लाठियां, कुल्हाड़ी, सरिये आदि थे। आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। बड़े पिताजी नारायणराम को तेजाराम ने पकड़ा, जितेंद्र व कमलाई ने सरियों से सीने व सिर पर चोटें मारी। नारायणराम की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बड़े पिताजी दीनाराम व रतनराम बीच बचाव को गए तो उनके साथ भी मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच करते हुए पुलिस निरीक्षक राजवीरसिंह मय टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल संजय कुमार 640, बुधाराम 368, कमल किशोर 1300, रामदेव सिंह 664, सचिन 392, कैलाशराम 1783, रामकिशन 274, अनिश 1877, अकरम 1878, सीताराम 1946 व महिला कानि सुशीला 1490 शामिल थीं।
RELATED ARTICLES