14 November 2023 04:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के नोखा रोड़ से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बाफना स्कूल के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार व स्कूटी में भीषण भिड़ंत हो गई है। दुर्घटना में नागौर निवासी कमला चौधरी व हंसा गेस्ट हाउस के पीछे रहने वाली सृष्टि घायल हो गई। दोनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। कमला गंभीर घायल हुई बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक कार ओवर स्पीड में थी। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार में सवार व्यक्ति फरार हैं। बताया जा रहा है कि यह कमला वही है जो नागौर में लेडी डॉन के नाम से पहचानी जाती है। वह इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती है। बताया जा रहा है कि उसने नागौर एसपी तक को चैलेंज किया। गिरफ्तार भी हुई। उस पर सोशल मीडिया पर ड्रग्स के सेवन के लिए लोगों को उकसाने से लेकर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने जैसे आरोप है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिस कार की चपेट में कमला आई, वह आरजे 21 सीसी 5086 नागौर नंबर की कार है। उसमें दो तीन व्यक्ति सवार थे, जिनका कुछ पता नहीं चला है। एक्सीडेंट के इस मामले का आपराधिक कनेक्शन भी हो सकता है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
