07 July 2020 07:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से बीकानेर के हालात खराब होते जा रहे हैं, दूसरी तरफ कुछ बेपरवाह लोग हर रोज कोरोना फैलाव को बढ़ावा देने वाली हरकतें करने से बाज़ नहीं आ रहे। डार भवन के आगे ताश खेलते लोगों की ये तस्वीर लापरवाही का मात्र एक नमूना है, ऐसे नमूने शहर के हर चौक व पाटों पर देखे जा सकते हैं। ख़ासकर परकोटे के अंदर व इसकी बाहरी सीमाओं पर लापरवाही चरम पर है। यहां झुंडों में ताश के खेल से लेकर पाटों की बैठकबाज़ी और पान की पीक थूकने का वही पुराना सिलसिला बरकरार है। जबकि परकोटे के अंदर व इसके बाहरी क्षेत्र में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लॉक-डाउन के दौरान कोतवाली के सुनार मोहल्ले में कोरोना ने तबाही मचायी थी। बावजूद इसके भी शहर ने लापरवाही की और नतीजा सामने हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस विकराल स्थिति के बावजूद बड़ी संख्या में लोग ये मान रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा। केवल पुलिस व प्रशासन को जिम्मेदारी याद दिलाने वाले आमजन को यह तक नहीं पता कि कोरोना संक्रमण प्रशासन और पुलिस की अनुमति लेकर नहीं होगा। प्रशासन को चाहिए कि इस क्षेत्र के अंदर बाहर सख्ती वाला कर्फ्यू लगाए, ताकि बड़ी तबाही को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
12 March 2020 11:40 PM
