28 January 2022 04:27 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की ख़बर है। घटना लूणकरणसर 264 आरडी पुलिया के पास की है। यहां करीब साढ़े तीन बजे मोटरसाइकिल व मारुति वैन में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल चालक को टाइगर फोर्स ने अपनी एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक की अपुष्ट पहचान भंवरलाल सैनी बताई जा रही है। लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन पड़िहार ने बताया कि मृतक की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उसके पास कोई आईडी नहीं मिली। प्राथमिक जानकारी के अनुसार वह बीकानेर के वार्ड नंबर 9 का निवासी है। वहीं मलकीसर में खेती करता है।
पुलिस पहचान की पुष्टि करने में लगी है।
दुर्घटना के बाद वैन नंबर आरजे 07 सीडी 5939 का चालक वैन छोड़कर फरार हो गया। वैन आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मोटरसाइकिल खास क्षतिग्रस्त नहीं हुई। मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं लगी है।
उल्लेखनीय है कि टाइगर फोर्स इस तरह की आपातकालीन स्थितियों के वक्त लगातार बेहतर कार्य कर रही है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM