31 July 2021 12:34 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जसरासर पुलिस ने वाहन चोरी व लूट के बड़े गिरोह को दबोचते हुए सात बड़ी वारदातों का पर्दाफाश किया है। वहीं एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण मय टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरटवाल, गुढ़ामालानी जिला बाड़मेर निवासी 26 वर्षीय किशनाराम पुत्र हरिराम विश्नोई, बांड पीएस गुढ़ामालानी निवासी 23 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र हनुमानाराम विश्नोई, कापराउ पीएस चोहाटन जिला बाड़मेर निवासी 21 वर्षीय बिरमाराम पुत्र जेठाराम जाट व बायतु जिला बाड़मेर निवासी 23 वर्षीय प्रवीण पुत्र पप्पूराम जाट के रूप में हुई है। आरोपियों का एक गिरोह है जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये वाहनों कंट्रोल मैकेनिज्म को तोड़ देते हैं। इसके बाद वाहन चोरी कर तस्करी व अवैध कार्यों में इन वाहनों का उपयोग करते हैं। बता दें कि कंट्रोल मैकेनिज्म टूटने के बाद स्पीड, सेंसर आदि का सारा कंट्रोल बदल जाता है। इसके लिए आरोपी दो तरह के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं। एक डिवाइस ईसीएम है तथा दूसरा टी डिवाइस। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो ईसीएम डिवाइस भी मिले हैं। इस एक डिवाइस की कीमत करीब पैंतीस हजार रूपए बताई जा रही है।
थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने बताया कि 29 जुलाई की रात काकड़ा पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी। रात दस बजे आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में पंप पहुंचे। यहां 4300 रूपए का पेट्रोल भरवा लिया। सेल्समैन सोहन सिंह द्वारा पैसे मांगने पर दिनेश व प्रवीण ने बैग छीनी व चारों आरोपी कार में फरार हो गए। सेल्समैन ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों की कार में आगे की नंबर प्लेट नहीं थी। वहीं लूटे गए बैग में पांच हजार रूपए व कागजात थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान आरोपियों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए कार भगाई। पुलिस टीम ने प्राइवेट वाहनों से पीछा कर बरजांगसर में चारों आरोपियों को कार सहित दबोच लिया।
आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में सात वारदातें स्वीकार की है। सभी वारदातें 2021 में की गई हैं। इनमें नोखा से स्कॉर्पियो चोरी, खाजूवाला से स्कॉर्पियो व स्विफ्ट कार चोरी, दंतौर से बोलेरो कैंपर चोरी, पल्लू से पिकअप चोरी, नागौर कोतवाली क्षेत्र से स्कॉर्पियो चोरी सहित जसरासर में लूट की वारदात शामिल है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ में चार पांच वारदातें और खुल सकती है। आरोपियों ने राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी चोरी की वारदातें करना बताया है।
बता दें कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन व एएसपी सुनील कुमार व सीओ नेमसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी देवीलाल सहारण मय टीम ने जिले के बड़े सरदर्द का निवारण किया है। इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली देवीलाल मय टीम में एएसआई भंवरदान, एएसआई रामवतार, हैंड कांस्टेबल सागरमल 70, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह 1563 व चालक अशोक कुमार 1424, कांस्टेबल हीराराम, कांस्टेबल राणाराम, कांस्टेबल जयपाल व कांस्टेबल सतीश कुमार शामिल थे। नरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM