12 April 2020 02:48 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बहुत सारी अफवाहों ने भी ज़ोर पकड़ लिया है। इस वजह से लोगों में भय भी बढ़ रहा है। संक्रमित युवक असम से वाया दिल्ली 4 अप्रेल को गंगाशहर आया था। वह यहां पुरानी लाईन हरिराम मंदिर के पीछे टावर वाली गली स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। इस दौरान बुखार होने पर उसने पास की चौड़ी गली में निवास करने वाले "एक डॉक्टर" (बदला हुआ नाम आरएल)को दिखाया। इसके अलावा महावीर चौक के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर से भी दवा ली। लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सा विभाग को सूचित कर जांच करवाई। इसी प्रकार समझदारी दिखाते हुए पॉजिटिव युवक घर पर ही रहा। लेकिन देर रात आई रिपोर्ट ने सुबह होते होते अफवाहों का रूप ले लिया। सबसे बड़ी अफवाह फैली डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की। जैसे तैसे असल पॉजिटिव का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन डॉक्टर को कोरोना होने की अफवाह फिर नये रूप में सामने आ गई। अब अफवाह है डॉक्टर आर एल (बदला हुआ नाम) के पॉजिटिव होने की। इस अफवाह ने बड़ी संख्या में लोगों को डरा दिया है। बता दें कि पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को संदिग्ध माना गया है। कुछ लोगों को क्वारन्टाइन सेंटर ले जाया जाएगा, वहीं डॉ आर एल को उनके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं डॉ सहित पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके बाद रिपोर्ट आएगी, जिसमें तय होगा कि वह नेगेटिव है या पॉजिटिव। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डॉ में ऐसे कोई लक्षण फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ अपील करता है कि अफवाहों के चक्कर में न फंसे, ना डरे और ना दूसरों को डराएं। लेकिन यह भी याद रखें कि घर में रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखना कोरोना को हराने के लिए बेहद जरूरी है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          