24 May 2020 07:37 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जनता के थानेदार विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या से पहले दो सुसाइड नोट छोड़े थे। अधिकृत जानकारी के अनुसार ये दोनों सुसाइड नोट डॉक्टर के सादे रुक्के को मोड़कर आगे-पीछे लिखे गए थे। बताया जा रहा है कि विष्णु अफसरों का प्रिय थानेदार रहा। अपनी ईमानदारी की वजह से हर छोटे-बड़े अफसर के दिल में उसने राज किया। विभागीय जानकारी के अनुसार तेरह थानों में पोस्टिंग के दौरान सभी आईजी, एसपी, एएसपी व सीओ से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों में उसका सम्मान रहा।
RELATED ARTICLES
19 March 2020 09:14 PM