26 July 2020 02:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार को आए 47 पॉजिटिव में अधिकतर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से हैं। श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास से 6, आचार्य चौक से 4 सहित रिको रानी बाज़ार, फड़ बाजार, एसडीपी स्कूल के पास, बारह गुवाड़, बिन्नाणी चौक, चौखुंटी, सिंगी चौक, सीएमएस स्कूल, भादानी पिरोल, लखोटिया चौक, साले की होली, लालगढ़, इंद्रा कॉलोनी, जस्सूसर गेट, सोनगिरी कुंआ, स्वामियों का मोहल्ला, जेल रोड़, करजानियो का मोहल्ला, गढ़ियाला कोलायत, पुष्करणा स्टेडियम, जाट धर्मशाला, नाहटा चौक, पवनपुरी, चुंगी चौकी व एफ 581 कॉलोनी से ये पॉजिटिव आए हैं। इनमें नाहटा चौक एक नया संक्रमित क्षेत्र जुड़ गया है।
RELATED ARTICLES
16 January 2026 03:07 PM
