05 July 2022 04:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक माह पहले ही अपनी मां को खो चुके 13 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद सेक्टर 13 का है। लापता बालक 13 वर्षीय रितिक मिश्रा के मौसेरे भाई शुभम पांडे ने बताया कि रितिक यूपी के आजमगढ़ का है। हाल ही में रितिक की मां की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद वह बीकानेर आकर रहने व यहीं पर पढ़ने की ज़िद करने लगा। तब शुभम के पिता जयप्रकाश पांडे(रितिक के मौसा) उसे यूपी से बीकानेर लेकर आए।
सोमवार शाम वह पार्क में गया, जहां से गायब हो गया। सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो पता चला कि वह शाम 6:50 बजे निवास के सामने वाले गेट से पार्क में गया। वहीं 6 बजे दूसरे गेट से निकल गया। इसके बाद की फुटेज नहीं मिली है। नयाशहर पुलिस को बीती रात ही लिखित सूचना कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि रितिक मिश्रा के भाई बहन नहीं है। वह अपने पिता के साथ नहीं रहना चाह रहा था, इसलिए उसे बीकानेर लाया गया। अब वह स्वयं ही कहीं चला गया है या कोई उसे ले गया, यह कहा नहीं जा सकता।
अगर आपको कहीं भी रितिक मिश्रा मिले तो तुरंत बीकानेर पुलिस को सूचना दें। यह ख़बर अधिक से अधिक प्रसारित करें ताकि मासूम बालक समय रहते परिजनों तक पहुंच सके। आपकी थोड़ी सी मदद एक मासूम को उसके परिजनों के पास सुरक्षित पहुंचा सकती है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
23 November 2020 11:34 PM