26 September 2020 12:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवाओं की रगों में नशे का जहर भरकर जीवन तबाह करने वाले तस्करों पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां की स्पेशल टीम का अटैक जारी है। बीती रात गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में प्रतिबंधित नशीली गोलियों के जखीरे के साथ डीएसटी ने एक युवक को दबोच लिया। डीएसटी को मिली सूचना के आधार पर प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देश पर एएसआई पर्वत सिंह मय कानि धारा सिंह , कानि बिट्टू कुमार व साईबर सैल कानि दिलीप सिंह की टीम ने तहकीकात शुरू की।
पर्वतसिंह मय टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सारे खेल का पता लगाया। बीती रात जैसे ही भीनासर के कुम्हारों का मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय हनुमान पुत्र किशन लाल कुम्हार नोखा रोड़ सारड़ा प्याऊ के समीप पहुंचा डीएसटी के सहयोग से गंगाशहर थाने की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से दो हजार नशीली गोलियां मिली।
ट्रोमाडोल नाम की ये गोलियां बेहद ख़तरनाक होती है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह ये गोलियां रानी बाज़ार पुलिया के पास स्थित विक्रांत मेडिकोज से लाया था। विक्रांत मेडिकोज का मालिक विक्रांत गुप्ता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी नया नया ही तस्करी के मैदान में उतरा हुआ। इससे पहले वह एक-दो बार तस्करी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में विक्रांत मेडिकोज भी लपेटे में आने वाला है।
RELATED ARTICLES
29 October 2022 11:31 AM
