01 March 2020 07:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सारस्वत समाज की दो दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन आज टीम शेरे- सारस्वत की जीत के साथ हुआ। सार्दुल मैदान में चली इस लीग के दूसरे दिन शेरे सारस्वत के कप्तान गोविंद सारस्वत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सारस्वत हॉस्टल से हुए इस रोमांचक मुकाबले में गोविंद की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की। टीम के संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि शेरे सारस्वत के संदीप मैन ऑफ द मैच रहे।
RELATED ARTICLES
18 November 2024 12:33 PM