05 May 2020 08:23 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विदेश में काम कर रहे भारतीय नागरिकों को वापिस लाने पहले सप्ताह 64 विमान उड़ेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ एक्स्ट्रनल अफेयर्स के अनुसार ये विमान युएई, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन, मालदीव, सिंगापुर व यूएस आदि बारह देशों की ओर ये विमान उड़ेंगे। हालांकि मालदीव के लिए शिप जाएगी। यहां काम कर रहे ओसीआई यानी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड धारियों को ये विमान नहीं लाएंगे। इन को लाने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इनको लाने से पहले वहीं इनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे, जिनके नेगेटिव प्रमाणित होने पर इनको भारत लाया जाएगा। वहीं भारत में भी इनको 14 दिनों तक क्वॉरन्टाइन रहना होगा। देखें गाइडलाइन


RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				21 December 2021 06:22 PM
          
 
          